नदबई में हनी ट्रैप का मामला आया सामने
ग्राम पंचायत खांगरी सरपंच सुजान सिंह हुआ हनी ट्रैप का शिकार
आरोपियों ने 20 लख रुपए में राजीनामा करने की राखी डिमांड
नदबई, 26 अगस्त। ग्राम पंचायत खांगरी सरपंच सुजान सिंह ने नशीली कोल्डडि़्रंक पिलाकर नगदी सहित दस्तावेज लूटने व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 20 लाख की नगदी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो ओमवती भील गांव खांगरी व खेरी के जंगल में फसल की रखवाली करती। इसी दौरान महिला ने पीडित ग्राम पंचायत सरपंच को दौसा में सांस की दवा देने का झांसा दिया। महिला के झांसे में आकर पीडित सरपंच 19 अगस्त को दौसा गया। जहां महिला के परिचित ने नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। जिसके चलते पीडित सरपंच अचेत हो गया। बाद में पीडित की जेब से सात हजार नगदी सहित दस्तावेज लेकर फरार हो गया।
पीडित सरपंच का आरोप है कि, दूसरे दिन मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बारे में बताया। साथ ही वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की मांग करने लगे। इतना ही नही ओमवती भील के साथ तीन महिला व दो युवक ने गांव खांगरी में पहुंच मामला दर्ज करने की धमकी दी। बाद में पीडित सरपंच ने ओमवती भील सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।