आचार्य शिक्षक अन्तेवासी हो हृदय और मस्तिष्क में रख अपने आचरण से विद्यार्थी को निखारता है -” यश”
जयपुर, मुहाना रामपुरा रोड स्थित सैनी नर्सिंग कॉलेज के संस्कार भवन में शिक्षक दिवस आयोजन धूमधाम से मनाया गया। कालेज प़िंसीपल हितेश गौतम ने बताया कि इस अवसर पर प़शिक्षणार्थियों ने व्यक्तित्व विकास शिविर, योग यज्ञ एवं विभिन्न अवसरों पर मोटीवेशनल कार्यशालाओं के प़शिक्षक यशपाल यश तथा कालेज शिक्षकों को उनकी तस्वीरें नीतू द्वारा स्वहस्तनिर्मित स्केच देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि यशपाल यश ने कहा कि अध्यापक अपने आचरण से शिक्षा देते थे तव भारत विश्व गुरु था।यश ने कहा कि जैसे मां वच्चे को गर्भ में रखकर पोषण और संस्कार देती है वैसे ही आचार्य शिक्षक विद्यार्थी को अन्तेवासी हो अपने हृदय और मस्तिष्क में रख कर निखारता है। संस्था निदेशक दीपांकर ने धन्यवाद् दिया। कार्यक्रम में यशपाल यश दीपांकर हितेश गौतम उप प़ाचार्य डॉ.मनमीत सिंह , डॉ.सलाउद्दीन, कृष्णकांत सोनी, पवन, धीरज, राजीव, रविकांत ,लवकुश ,मुस्कान ,महिमा ,प्रशांत, ईश्वरीप्रसाद ,राजेश व नीरज को सम्मानित किया गया।
म्यूजिकल चेयर,वैलून गेम्स,क्विज गायन नृत्य संवाद तथा मिमिक्री आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
विभिन्न एक्टीविटीज में भागीदारी निभाने सुखदेव,सौरभ,यश,लोकेश,दिलकश,तनिषा,आयुष
प्रशांत परसोया,ज्योति ,शुभम,निरंजन,काजल, रितीश
अमन,मोहित,रोहन,राकेश,निकिता,संजना ,नीतू, सुखदेव एवं सौरभ रहे। पांच घंटे चला कार्यक्रम अल्पाहार के साथ सम्पन्न हुआ।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.