बौंली, बामनवास। वैष्णव सेवा संघ नगर परिषद सवाई माधोपुर का पुस्तक विमोचन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वैष्णव सुप्रभात नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस पुस्तक में नगर परिषद सवाई माधोपुर के सभी 111 परिवार एवं 577 बाहरी सामाजिक लोगों का सर्वे प्रकाशित किया गया है पुस्तक में विभिन्न विभागों एवं अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं। कार्यक्रम में 13 छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान की गई कार्यक्रम के दौरान सर्वाधिक राशि 2650 की नगद राशि छात्र ईशा वैष्णव सवाई माधोपुर खेरदा को 12वीं कक्षा में 97% अंक प्राप्त करने पर दी गई है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।