साहित्यकार ही समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं- सिंह
डीग। साहित्य ही समाज का दर्पण होता है। साहित्यकारों द्वारा ही राम रहीम नानक कृष्ण ईशा बुद्ध सब के बारे विस्तृत रूप से लिखा गया। सूरदास तुलसीदास कबीर रैदास मीरा आदि ने कलाम के द्वारा ही दुनिया में नाम कमाया।साहित्यकार ही समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं ‘- ये शब्द राजकीय कन्या महाविद्यालय से पधारीश्री मति डॉक्टर ईशा शर्मा ने श्री लोहागढ़ साहित्य एवं समाज सेवा समिति के तृतीय स्थापना दिवस पर कहे। अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष धर्मवीरसिंह एडवोकेट ने की। विशिष्ट अतिथि स्वर्गीय कर्नल हरीसिंह की धर्मपत्नी शांति देवी एवं अलवर के कन्हैयालाल चौहान थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजा अर्चनकर तथा सौम्या खंडेलवाल की मां शारदे की वंदना से हुई। सभी अतिथियों का साफा, शाल, दुपट्टा,माला द्वारा सम्मान किया गया।
इसके बाद बारी-बारी से बाहर से आए साहित्यकारों कवियों एवं स्थानीय साहित्यकारों, समाजसेवियों,का साफा बांधकर, माला पहनाकर, दुपट्टा एवं साल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीन राज्यों के बीस साहित्यकारों को एवं छः समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। भिंड से नरेश बाबू बौद्ध, ग्वालियर से मांगीलाल मरमिट,आगरा से अंगद धारिया एवं मोहिनी मधुर,एटा से श्रीमती अंजूसिंह, मथुरा से अनिल दिनकर, को साहित्य विभूषण ,कोटा से जगदीश भारती को ‘हाडोती के मुंशी प्रेमचंद, रामकरण प्रभाती को शान- ए- राजस्थान एवं चांद शेरी को शान- ए- गजल उपाधि से नवाजा गया।भरतपुर से स्वर्गीय धनेश फक्कड़ को कवियों के सरताज,अशोक धाकरे, डॉक्टर लोकेश शर्मा,श्याम सिंह जघीना, सेवर की अनीता सिंह की पुस्तक ‘प्रेम सघन वन’ का लोकार्पण किया गया एवं शान ए लोहागढ़ की उपाधि से नवाजा गया।कुम्हेर से चाचा चौधरी एवं सुरेश जिगर,नगर से वेद प्रकाश वेद , कामा से कैलाश सोनी स्वर्णिम एवं डीग से मनोज मनु को साहित्य के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र, साल,साफा एवं नगद राशि एवं शान-ए- लोहागढ़ की उपाधि से नवाजा गया। इनके अलावा अलवर के कन्हैया लाल चौहान, दिल्ली के यादराम मौर्य,डीग के मनोज मनु पाराशर,
मोनिका जैन, राजेंद्र गोयल, अमित बजाज को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘समाजसेवी’ की उपाधि से नवाजा गया। भारतीय पुलिस सेवा के शैलेंद्र इंदौलिया आईपीएस, एवं चिराग जैन आईपीएस को शान-ए-राजस्थान की उपाधि से विभूषित किया एवं दोनों के पिताजी को सम्मान पत्र सोपा गया। इस अवसर पर डीग की नवोदित कवयित्री कविता कनक,धर्मेशचाहर,सौम्या खंडेलवाल,महेश माधव एवं बाहर से आए कवियों ने काव्य पाठ करके खूब वाहवाही लूटी ।संस्था के महामंत्री उमेश पाराशर ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। आभार समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन कल्लू सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के संस्थापक अध्यक्ष कवि चंद्रभान वर्मा चंद्र ने किया। इस अवसर पर कपूर चंद्र जसोरिया, विक्रम सिंह एडवोकेट, रामकिशोर सूबेदार, सुखराम पटवारी,सोहनलाल भारती, सूबेदार मेजर रमेश चंद शर्मा , महेश चंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र जैन, राघवेंद्र सिंह, बंगाली बाबू बहज, रेखा साहू, दीपेंद्र बहज ,वीरा पहलवान आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।