डीग|माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि गुर्जर समाज डीग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल थे एवं अध्यक्षता विद्यालय व्यवस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल ने की सर्वप्रथम मां शारदे पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जो शत प्रतिशत रहा जिसमें कक्षा 9 में पर्व कुमार 7 में तन्मय जोशी और सौरभ 6 में देव पोहिया 4 में मोहित 3 में तेज सिंह 2 में यश गुर्जर व प्रथम में कपिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें मुख्य अतिथि पटेल द्वारा शील्ड प्रदानकर सम्मानित किया गया विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आचार्य नन्नू सिंह फौजदार लक्ष्मी शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि आनंद प्रकाश पटेल ने सभी छात्रों से श्रेष्ठ अध्ययन कर देश के श्रेष्ठ नागरिक बन मां भारती को परम वैभव पर पहुंचा ने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया और कहां की संस्कारवान शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण कर उसे देश का श्रेष्ठ नागरिक बनाती है जिससे राष्ट्र मजबूत होता है और आगे बढ़ता है छात्र ही राष्ट्र का भविष्य होते हैं वह जैसे होंगे वैसा ही राष्ट्र होगा विद्यालय व्यवस्थापक राकेश खंडेलवाल ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में छात्रों को संस्कारवान शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कार प्रदान किए जाते हैं और समाज की प्रतिभाओं को तराशा जाता है और उन्हें राष्ट्रवाद से ओत प्रोत किया जाता है जिससे वह अपनी संस्कृति और राष्ट्र की मूल धारा से मजबूती से जुड़े रहे उन्होंने विद्यालय में श्रेष्ठ परिणाम के लिए प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्य की श्रेष्ठ शिक्षण कार्य की प्रशंसा की और सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य उदय सिंह फौजदार बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा एवं समस्त आचार्य और अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|