निर्भीक लेखनी के धनी मेघश्याम पाराशर का सम्मान


समृद्ध भारत अभियान ने किया सम्मान

भरतपुर, समृद्ध भारत अभियान निदेशक सीताराम गुप्ता ने जिले के निर्भीक,निडर,निष्पक्ष लेखनी के धनी वरिष्ठ पत्रकार मेघश्याम पाराशर का सम्मान किया। उन्हें सम्मान में राष्ट्रीय चिन्ह भेंट करते हुए शॉल ओढ़ाकर एव पुष्प माला पहनाई । निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि भरतपुर रियासत तथा शहर के ऐतिहासिक किले में कुछ लोगों ने पुरातत्व,देवस्थान विभाग की सरकारी भूमि पर दबंग लोगों का अतिक्रमण था। ऐसे लोग लंबे समय से किला के अंदर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर भूमि को क्रय विक्रय कर रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ जिले के पत्रकार मेघ श्याम पाराशर ने निडर होकर कई दिन उक्त प्रकरण को लेकर खबरें प्रकाशित की। जिससे प्रशासन व सरकार में खलबली मच गई। मेघ श्याम पाराशर की खबर व लेखनी की शहर के लोगों ने सराहना की। समृद्ध भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि निदेशक सीताराम गुप्ता ने शहर के पत्रकार मेघश्याम पाराशर का सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर शॉल ओढ़ाकर,फूलमाला  पहनाई गई।


यह भी पढ़ें :  तिरुपति प्रसादम घटना के विरोध में आज गनोड़ा तहसीलदार को प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now