विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का राजस्थान चुनाव प्रबंधन समिति का सह संयोजक बनाए जाने पर, किया सम्मान
भरतपुर 19 अगस्त, 2023- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का सह संयोजक बनाए जाने पर,भरतपुर स्थित पुष्प वाटिका कॉलोनी में सेवानिवृत्ति सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा के निवास पर,वैद्य लक्ष्मन प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में,विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से माला, पटका, साफा पहनाकर व भगवान परशुराम जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर के प्रधानाचार्य संतोष कटारा का भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से साफा बांधकर व माला पहना कर सम्मान किया गया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भरोसा दिलाया कि मैं बिना किसी महत्वाकांक्षा के,निरंतर कड़ी से कड़ी मेहनत कर,सभी वर्ग एवं समाजों की सेवा करता रहूंगा एवं भरतपुर जिले का नाम ऊंचाइयों तक ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि आप मेरे परिवारीजन हैं,इसलिए आप मार्गदर्शक बनें,यदि मेरी कार्यशैली में कहीं चूक हो रही हो,तो आप मुझे अधिकार पूर्वक अपनी बात कह सकते हैं। इस मौके पर वैद्य लक्ष्मण प्रसाद तिवारी ने उन्हें नवीन पद पर नियुक्त होने पर शुभकानाएं दीं। साथ ही उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की प्रेरणा भी दी। आरडी शर्मा सेवानिवृत प्रधानाध्याक ने बताया कि भजनलाल शर्मा भारतीय जनता पार्टी का ईमानदार व कर्मठ समर्पित कार्यकर्ता हैं तथा विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी। आज भजनलाल शर्मा ने जो मुकाम पाया है, वह सब उनकी मेहनत का फल है, वे इसी तरह अपने जीवन मे आगे बढ़ते रहें, ऐसी हमारी शुभकामनाए उनके साथ है। आपने अपने मेहनत के बल पर खुद को साबित कर दिखाया है। प्रदेश महामंत्री की जिंदगी की इस सफलता के लिए बधाई देते हुए, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी भजनलाल शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य लक्ष्मणप्रसाद तिवारी, श्री ब्राह्मण सभा के महामंत्री जीवनलाल शर्मा, प्रधानाध्यापक रामेश्वर दयाल शर्मा,इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा,जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाईगर, चन्सौरिया, मनीष चन्सौरिया आदि ने भी प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का माला व दुपट्टा पहना कर सम्मान किया एवं अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सह संयोजक भजनलाल शर्मा ने, अपना सम्मान किये जाने पर सभी को धन्यवाद दिया व सेवानिवृत्ति सहायक लेखा अधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।