एनएमएमएस छात्रवृति में चयन होने पर किया सम्मान


लालसोट 19 जुलाई। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोहरापाड़ा लालसोट से एनएमएमएमएस छात्रवृति प्राप्त होने पर कनिका जांगिड़ को सम्मानित किया गया।
कनिका जांगिड़ को राज्य सरकार की ओर से प्रति वर्ष 12000 की राशि कक्षा 9, 10, 11, 12 में 4 वर्ष तक देय होगी। बालिका ने सफलता का श्रेय विद्यालय के सामाजिक विज्ञान शिक्षक प्यारसिंह गुर्जर, रिजनिंग और गणित शिक्षक श्रीकांत शर्मा, हिंदी शिक्षिका शायरा को दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल चेतना बंशीवाल ने तीनों शिक्षकों का भी सम्मान किया। छात्रवृति प्रभारी अमित शर्मा ने कहा कि बालिका होनहार है, कक्षा 8 में भी बालिका ने सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड प्राप्त की है। इस अवसर पर महेश शर्मा, अनुराधा पारीक, शोभा शर्मा, कविता शर्मा, हेमराज सैनी, पर्यावरण मित्र दिनेश शर्मा, अरविंद अग्रवाल, केशव शर्मा आदि शिक्षकों ने भी शुभकामना प्रदान की।


यह भी पढ़ें :  वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा का 35 सदस्यीय दल स्वर्ण जयंती अधिवेशन समारोह मे हिस्सा लेने दिल्ली रवाना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now