डीग 26 मार्च|कस्बा जनूथर में संचालित दीपक बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जनूथर के छात्र वंश चौधरी और छात्रा माही का जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर दीपक विद्यालय के संचालक सचिन लवानिया के द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का स्वागत व सम्मान किया।
इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार ने मेधावी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर दिगंबर सिंह,भीम सिंह, बीरीसिंह चौधरी,ओमवीर सिंह बायलोजी ,धर्मेंद्र सिंह भौतिक विज्ञान , तेजपाल सिंह भूगोल , मानसिंह ,सोनू सिंह, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती देव श्री, श्रीमती बीना लवानिया, आदि अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।