आठवें सशस्त्र सेना दिवस पर किया सैनिकों का सम्मान


आठवें सशस्त्र सेना दिवस पर किया सैनिकों का सम्मान

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के राजकीय शहिद कैप्टन रिपुदन सिंह महाविद्यालय के सभागार में रविवार को आठवें सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस मनाकर सेवानिवृत्ति सैनिकों का एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एवं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं अन्य अधिकारी व आमजन को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने कहा कि सभी को देश पर प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों से प्रेरणा लेकर अपनी सेवाएं भारतीय सेना में देनी चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने अपने संबोधन में कहा कि जांबाज सैनिकों के कारण ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है और हम सभी देशवासी निश्चित जीवन जी रहे हैं देश के प्रथम फील्ड मार्शल व सेवा प्रमुख केएम करियप्पा कि देश के प्रति की गई सेवाओं के लिए 14 जनवरी 19 53 उनकी सेवानिवृत्ति के दिन को वेंटरेसं डे सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में शौर्य चक्र विजेता रामधन गुर्जर के पिता शिवचरण गुर्जर को एवं वीरांगना व वीर प्रसूता माता जानकी देवी, शांति देवी, गीता देवी पूर्व सैनिक हवलदार बृजमोहन शर्मा, सुगन लाल गुर्जर, विजय मीणा, लक्ष्मण सिंह राठौड़ का जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा। एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, प्राचार्य गोपाल सिंह, स्काउट गाइड के महेश सेजवाल सहित शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स व अन्य अधिकारी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now