अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित


 बौंली, बामनवास।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा सत्र 2024 दसवीं कक्षा में पियुष सांवरिया 90% ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर बहिन वंदना गुणसरिया 88% साक्षी फुलवरिया 86% तृतीय के स्थान प्राप्त किया उदित जांगिड़ ने 84% मनजीत सिंह पवार 74.50% प्रिंस अग्रवाल 74.17 अंकित मीणा 72.17% ने माध्यमिक लाल बहादुर शास्त्री अकादमी का गौरव बढ़ाया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अच्छा श्रेष्ठ परिणाम भैया बहनों का द्वारा दिया गया आज सभी का विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया समिति अध्यक्ष श्रीमान घनश्याम सैनी समिति सदस्य श्री कमलेश सांमरिया सत्य नारायण वैष्णव राम अवतार जी गुर्जर प्रह्लाद भारती एवं एलबीएस अकैडमी के समाचार स्टाफ साथियों ने सभी भैया बहनों को बधाई दी निदेशक नंदकिशोर सैनी ने सभी पधारे हुए अतिथियों का वह भैया बहनों का आभार प्रकट किया


यह भी पढ़ें :  इंद्रगढ़ माता रानी के पद यात्रियों का मिल्क रोज के द्वारा मुख्य चौपड़ बाजार में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंच द्वारा ऐतिहासिक किया स्वागत सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now