सवाई माधोपुर 19 अक्टूबर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा के संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया एव साथी अध्यापक प्रेमसुख मीना ने यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक सुमीत कुमार का राजस्थानी परम्परानुसार माला एव साफा बन्धवाकर एव प्रतिक चिह्न भंेट कर सम्मान किया गया।
कैलाश सिसोदिया ने बताया कि हाल ही में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा के संयोजन में 68 वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता आयेाजन में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक सुमीत कुमार ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। इसके लिए विद्यालय की ओर से उनका सम्मान किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।