राजस्थान राज्य ग्रेपलिंग चैंपियन में स्वर्ण पदक जीतने पर किया सम्मान


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी में छात्र -छात्राओं एवम स्टाफ ने स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मान किया। छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी की छात्रा खुशी वर्मा को 11वीं स्तरीय राजस्थान राज्य ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। साथ ही प्राचार्य सुमित्रा मीणा ने माला और मिठाई खिलाकर सम्मान किया और छात्र-छात्राओं ने भी दी बधाई। जिससे छात्राओं को खेल में रुचि बढ़ती है। इसी प्रकार छात्र नेता सीताराम गुर्जर, प्राचार्य सुमित्रा मीणा, जिला संयोजक मनोज सैनी, अजीत गुर्जर, नगर मंत्री सचिन गुर्जर, नगर सह मंत्री राहुल जागा, विनीता सैनी, सोनम मीणा, अंजली मीणा, रिंकी बैरवा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  पूर्व छात्र स्नेह मिलन संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now