अजय सर्राफ गोलीकाण्ड के साहसी व्यक्तियों का सम्मान


अजय सर्राफ गोलीकाण्ड के साहसी व्यक्तियों का सम्मान

– समृद्व भारत अभियान ने किया सम्मान
– जान की परवाह किए बिना एक बदमाश पकड पुलिस को सौंपा

भरतपुर,समृद्व भारत अभियान की ओर से काली की बगीची स्थित भूरी सिंह व्यायाम शाला पर सोमवार को भरतपुर शहर के बाजार में गत दिनों हुए अजय सर्राफ गोलीकाण्ड के साहसी व्यक्तियों का सम्मान समारोह किया गया,जिसमें पांच साहसी व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जविविनि के सेवानिवृत अधीक्षण अभियन्ता हेमराज गोयल, खंडेलवाल समाज के अनिल लोहिया, जाट महासभा के प्रेम सिंह कुंतल,भूरी सिंह व्यायाम शाला के संरक्षक चुन्नी कप्तान रहे,जबकि अध्यक्षता जिला व्यापार महासभा के जिलाध्यक्ष व जिला खादी ग्रामोदय समिति भरतपुर के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने कहा कि निडर एव हिम्मतवाला व्यक्ति ही प्रत्येक क्षेत्र में सफल रहता है और ऐसे व्यक्ति जीवन में हार नही मानते है। स्वयं,पडौसी व्यक्ति एवं अन्य व्यक्ति पर जब भी को संकट आए,उसकी मदद अवष्य करे। उन्होने कहा कि भरतपुर शहर की कोतवाली-पुराना डाकघर के पास पन्नालाल अजय कुमार फर्म पर गत दिनों बदमाषों ने लूट के प्रयास कर फर्म के मालिक अजय सर्राफ को गोली मार कर घायल कर दिया,आसपास के दुकानदार व अन्य लोगों ने अपनी जान की परवाह किए एक बदमाश को पकड कर पुलिस के हवाला कर दिया,ये ही हिम्मत का कार्य है। ऐसे साहसी व्यक्तियों का सम्मान अवष्य करे,जिससे साहसी व्यक्ति के हौंसले बुलन्द रहे और अन्य व्यक्ति जागरूक हो सके। ऐसा करने से अपराध रूकते है और समाज में जागरूकता आती है। जिला व्यापार महासभा के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि संगठित रहना और एकता में बहुत बडी ताकत होती है,जहां लोग संगठित है,वहां अपराध नही हो सकते और ना ही अपराधी की अपराध करने की हिम्मत हो सकती। अजय सर्राफ गोलीकाण्ड प्रकरण के दिन हिम्मत कर साहसी व्यक्तियों ने एक बदमाश पकड कर पुलिस को सौंपा और बडी वारदात होने से बच गई। समृद भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि अजय सर्राफ गोलीकाण्ड के दिन हिम्मत कर एक बदमाश को पकड कर पुलिस के हवाले करने वाले पाचं व्यक्तियों का सम्मान किया गया। समारोह में सुप्रीम स्पोर्टस के रोहित गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता,गांव कंजौली निवासी दिगम्बर सिंह पुत्र गुलाब सिंह,दिलीप खण्डेलवाल पुत्र ओमप्रकाश खण्डेलवाल, अंकुर शर्मा पुत्र गोपाल प्रसाद शर्मा,मोहम्मद अंसार पुत्र बब्बू खान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर योगेश सिंघल, नरेन्द्र कुमार गुप्ता,राजेन्द्र माहूरे,नरेश कुमार,विष्णु मित्तल,बबीता कुमारी,राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now