वृद्ध पितर जनों का सम्मान सुश्रुषा भावनानुसार कल्याण कारी कार्य ही पितृ यज्ञ -” यश”
सर्व पितृ अमावस्या पर ओउमाश्रय सेवा धाम में निराश्रितों को भगवान समझ कराई सुस्वादु व्यंजनों की प़सादी हुई पितृ यज्ञ पखवाड़े की पूर्णाहुति
जयपुर। वृद्ध पितर जनों का सम्मान सुश्रुषा भावनानुसार कल्याण कारी कार्य ही पितृ यज्ञ -” यश”
जयपुर, सर्व पितृ अमावस्या पर ओउमाश्रय सेवा धाम में निराश्रितों को भगवान समझ श्रृद्धालुओं ने अपने हाथों से तैयार सुस्वादु व्यंजनों दही वड़ा खीर पूए पूरी सव्जी इमरती की प़सादी कराई। इससे पूर्व वैदिक चिंतक ओमाश्रय संचालक यशपाल यश के वृह्मत्व में चल रहे सोलह दिवसीय पितृ यज्ञ पखवाडे की पूर्णाहुति गोले में घी मेवा शक्कर भर यज्ञाग्नि में आहुति दी गई। इस अवसर पर यश ने कहा कि वृद्ध पितर जनों का सम्मान सुश्रुषा उनकी भावनानुसार उनके जीवन काल में रहे अधूरे कल्याण कारी कार्य करना ही पंच महायज्ञों में से एक पितृ यज्ञ है । यज्ञ संचालन श्रीमति सन्तोष नारायण शर्मा ने किया।
श्रीमति अमीता ला महिमा एलेंजा तनुज शर्मा मानसरोवर तथा जयप्रकाश खण्डेलवाल एवं श्रीमति अनिता खण्डेलवाल मुख्य यजमान रहे। यज्ञ एवं प़सादी वितरण मे श्रीमति कौशल्या देवी टीसी सेक्सना श्रीमति तनु शर्मा राशि खंडेलवाल मिथुन खंडेलवाल अखिलेश मिश्रा अशोक गुप्ता टाइम्स ऑफ इंडिया में डिजिटल मीडियाकर्मी साहिल टिक्यानी ग्रेनाइट एवं मशीनरी उद्योग पति हरिमोहन शर्मा एवं श्रीमति कुसुम शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दी।
Gangapur City, Rajasthan