तंबाकू मुक्त यूथ कैंपेन के तहत आशाओं को किया जागरूक
सवाई माधोपुर 24 जून। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया पर शहरी क्षेत्र की सभी आशा सहयोगिनी और महिला आरोग्य समिति की सदस्य की मासिक सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान संस्था के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर संदीप शर्मा एवं पब्लिक हेल्थ मैनेजर विनोद शर्मा द्वारा चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए परिवार कल्याण सेवाएं, मातृ शिशु सेवाएं, ओजस, आशा सॉफ्ट, पीएमएसएमए शक्ति दिवस, नियमित टीकाकरण आदि कार्यक्रमों की गुणवत्ता से अवगत कराया एवं राज्य सरकार की जन घोषणा क्रियान्वित एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान की सौ दिवसीय कार्य योजना के विभिन्न गतिविधियों के अनुसार संस्था के अधिनस्थ महिला सदस्य का अपने क्षेत्र में जागरूक करने हेतु तंबाकू, ई सिगरेट, गुटखा एवं हुक्का बार के दुष्प्रभाव एवं रोगों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर सभी लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के तहत तंबाकू मुक्त विद्यालय, चिकित्सा संस्थान, तंबाकू मुक्त वार्ड, आंगनवाड़ी केंद्र, सर्वजनिक पार्क आदि स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है।
बैठक के दौरान बताया गया कि सभी महिला आरोग्य समिति को अपने क्षेत्र में स्वीकृत किए गए बजट से नारा लेखन प्रभात फेरी व रैली का आयोजन करना है। जिले में आशा सहयोगिनी के द्वारा तंबाकू उत्पाद सेवन कर्ताओं की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाना है तथा तंबाकू उद्योग की सूची बनाकर तंबाकू मुक्त उपचार एवं परामर्श केंद्र पर किया जाएगा। जिससे कि तंबाकू सेवन की आदत को छोड़ा जा सके। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।
इस अवसर पर संस्थान पर सभी आशा महिला आरोग्य समिति के सदस्य एवं स्टाफ तंबाकू नहीं खाने वह अपने परिजनों मित्रों एवं परिचितों को नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में आशा ऐप के माध्यम से पीसीटीएस कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया।