प्यार के सब रंग लेकर आ गई होरी, श्याम श्यामा संग लेकर आ गई होरी


कुशलगढ़|बांसवाड़ा में रविवार १६ मार्च दूज के दिन परंपरागत फागोत्सव कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः दस बजे श्री नाथ आश्रम मोहन कॉलोनी से हुआ ।
सर्वप्रथम फागोत्सव मण्डल सचिव किंकर कपिल जोशी ने ‘होरी खेलत शिव गवरी नन्दा’ व ‘प्यार के सब रंग लेकर आ गई होरी’ फाग भजन गाये ।
पश्चात मण्डल अध्यक्ष विनोद जोशी ने ‘काना धारो रे मुकुट खेले होरी’,हरबंस नागर ने ‘खेलेगे तुमसे होरी’,अमृतलाल सनाढय ने ‘खातिर कर ले नई गुजरिया’, माधव जोशी ने ‘होरी खेलत नन्दलाल बिरज में’, नंदकिशोर वैष्णव ने ‘झीनी झीनी उड़े रे गुलाल’,चन्द्रकांत कंसारा ने ‘मुख पे मारो रंग कान्हा जरा धीरे धीरे’, अशोक पालीवाल ने ‘रंग भरी रंग सु भरी होरी आई’, सहित विष्णु कंसारा, हितेश वैष्णव, लोकेन्द्र पुरोहित, केशव शर्मा, राजेन्द्र वैष्णव व महिला मण्डल ने फाग भजन प्रस्तुत किये। आयोजन की व्यवस्था में श्री नाथ आश्रम ट्रस्ट के नगेंद्र दोसी, ईश्वरदास वैष्णव, भरत भावसार, दिलीप दवे, मनोहर पटेल, धुलजी भाई एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग किया ।
वहीं रात्रि आठ बजे श्री राधावल्लभ मंदिर भोजापालिया पर फागोत्सव का आयोजन किया गया। फागोत्सव आज
17.03.2025, तीज, सोमवार
रात्रि 8 से 11.00
श्री सत्यनारायण मन्दिर, सत्यनारायण गली
ये जानकारी किंकर कपिल जोशी सचिव : फागोत्सव मण्डल, बांसवाड़ा ने दी।


यह भी पढ़ें :  अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now