सफाई कर चमकता अस्पताल दिया स्वच्छता का संदेश
सवाई माधोपुर 4 अक्टूबर। महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में बजरिया स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया
इस दौरान चिकित्सा कर्मियों ने चिकित्सा संस्थान कार्यालय व परिसर में अपने-अपने कमरे की साफ-सफाई की गई साथ ही सभी स्टाफ ने मिलकर अस्पताल के बाहर साफ सफाई व श्रमदान किया।
इस दौरान शहरी क्षेत्र की आशाओं ने भी कार्यालय में श्रमदान किया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का तहत शहरी क्षेत्र की सभी आशाओं को श्रमदान व सफाई हेतु शपथ दिलाई गई वे अपने संस्थान पर जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता एवं श्रमदान का कार्य करेगी। स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य समस्त चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता एवं दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है अस्पताल के समस्त चिकित्सा कर्मियों को आमजन,अपने घर, परिसर, कार्यालय एवं आसपास के स्थान को सफाई रखने का संदेश दिया जा सके।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर संदीप शर्मा, हेल्थ मैनेजर विनोद शर्मा, अरविंद गुप्ता मेल नर्स,वेद प्रकाश शर्मा सहायक कर्मचारी, भोला शंकर पाराशर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं शहरी क्षेत्र की आशाएं मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।