हाटकुक्ड मील योजना का हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

हाटकुक्ड मील योजना का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज। मुख्यमंत्री उ0प्र0 प्रदेश द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए ’’हाॅटकुक्ड मील’’ योजना का शुभारम्भ एवं नव स्वीकृत ’आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों’ ंका शिलान्यास अयोध्या से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य समाचार माध्यमों से हुआ। जनपद प्रयागराज में भी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में जिला प्रशासन के माध्यम से एवं जनपद के समस्त परियोजनाओं पर विकास खण्ड परिसर स्थित सभागार में संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों/बाल विकास परियोजना अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गणमान्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए एवं उनके मार्गदर्शन/उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में सांसद प्रयागराज, महापौर एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी प्रयागराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कन्वर्जेंस विभाग यथा-पंचायतीराज एवं बेसिक शिक्षा के अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर-प्रथम एवं द्वितीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ उपस्थित रहे। सांसद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिलट्स से बने रेसिपी के स्टाॅल का अवलोकन किया गया एवं रेसिपी के माध्यम से स्वास्थ्य घटकों को केन्द्र में रखते हुए लाभार्थियों के स्वास्थ्य सुधार द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई। मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या से कुल 3401 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया, जिसमें जनपद प्रयागराज के 441 केन्द्र जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं सम्मिलित रहा। जनपद के कुल 2995 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक्ड मील का शुभारम्भ भी इस अवसर पर किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय के कार्यक्रम में सभी गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा देखा गया। इसी प्रकार ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में संबंधित ब्लाक के ब्लाक प्रमुख गण की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने विभागीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!