दिन का तापमान 39 डिग्री पहुंचा, बाजार की सूनी पड़ी सडके
नदबई में रविवार को सूरज की तपिश और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते दोपहर 12 बजे के बाद से ही शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहने वाले बाजारों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिससे व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है।
रात में थोड़ा राहतभरा रहता है मौसम
हालांकि दिन भर की तपिश के बाद रात के समय तापमान में हल्की गिरावट आती है, जिससे कुछ हद तक राहत महसूस होती है। हवाओं में थोड़ी ठंडक रहती है, जिससे लोग घरों के बाहर टहलते और खुली जगहों में बैठते नजर आते हैं।