सवाई माधोपुर 26 नवम्बर। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन द्वारा मुख्य वन सरंक्षक अनूप के आर रणथम्भोर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर को ज्ञापन दिया गया।
अहतशामुद्दीन ने ज्ञापन में रणथम्भोर नेशनल पार्क में पर्यटको की सख्या में हो रही बढ़ोतरी ओर आने वाले पर्यटकों को सफारी नहीं मिलने के कारण रणथम्भौर में शीघ्र अतिशीघ्र नेशनल पार्क में दो नये जोन ग्यारह तथा बारह विकसित करके उनमें पर्यटको के लिए सफारी चालू करवाने की मांग की। इसके साथ ही रणथम्भोर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर के निकट ही आमली नया टाइगर पार्क विकसित किये जाने की पूर्व से चल रही योजना को भी गति प्रदान करवाकर शीघ्र ही इस योजना को पूर्ण करवाया जाने की मांग की है। उन्होने बताया कि इससे, स०मा० आने वाले पर्यटको को रणथम्भौर पार्क में सफारी सुलभ होगी और यहाँ के पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी और पर्यटन से जुडे लोगों को ओर रोजगार के अवसर मिलेगें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।