आग लगने से मकान व दुकान क्षतिग्रस्त


शिवाड़ 20 नवम्बर। कस्बे में एक दुकान में आग लगने से दुकान एवं मकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया वहीं दुकान व मकान क्षतिग्रस्त हो गये। इस दौरान मोहल्ले वासियों की सजगता से कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार दुकान में आग लगने की सूचना चौथ का बरवाड़ा एसडीएम व तहसीलदार को दी। सूचना पर स्थानीय पटवारी ग्राम पंचायत सचिव पुलिस चौकी जवान ने पहुंचकर जायजा लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेम प्रकाश शर्मा ने एसडीएम को मौके से पूरी जानकारी देकर अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की।
गिर्राज प्रसाद जांगिड ने बताया कि सुबह 10.30 के लगभग वह मकान से बाहर गया हुआ था। इस दौरान मकान दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान में डेकोरेशन करने का सामान, मशीने स्पीकर घरेलू सामान रखा हुआ था। सामान के तेजी से जलता हुआ देखकर मेरी पत्नी चिल्लाने लगी। मोहल्लेवासी लोगों ने इकट्ठे होकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मोहल्लेवासी जगदीश प्रसाद सोनी, सूर्यकांत पारीक, उमा शंकर जांगिड़ सहित लोगों ने अपनी सूझबूझ से बिजली सप्लाई काट कर तथा रामजी लाल सोनी के घर लगे ट्यूबेल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सैकड़ो की सख्या में लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने दुकान का शटर तोड़कर पानी डालकर सामान को बाहर निकाला।
गिर्राज प्रसाद जांगिड ने बताया कि आग में डेकोरेशन का सामान स्पीकर मशीनें घरेलू सामान पंखा कूलर, ज.अ बिस्तर सहित कई वस्तुएं जल गई। दुकान की छत की पट्टी टूट गई एवं दीवारों में दरारें आ गई। लगभग 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हो गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now