बौंली।क्षेत्र की ग्राम पंचायत झनूण के थडी गांव में शनिवार को एक छप्पर पोस बाडे में अचानक आग लग गई इस आगजनी में पीड़ित श्याम लाल गुर्जर के बाडे में बंधी एकभैंस की झुलूस कर मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गई एवं आग लगने से किसान का गेहूं, चारा, घरेलू सामान एवं कुछ नगदी जलकर राख हो गई आग की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं कुंए पर इंजन चलाकर 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंचा एवं नुकसान का जायजा लिया

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।