आग लगने से घरेलू सामान व एक की जल जाने से मौत‌


बौंली।क्षेत्र की ग्राम पंचायत झनूण के थडी गांव में शनिवार को एक छप्पर पोस बाडे में अचानक आग लग गई इस आगजनी में पीड़ित श्याम लाल गुर्जर के बाडे में बंधी एकभैंस की झुलूस कर मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गई एवं आग लगने से किसान का गेहूं, चारा, घरेलू सामान एवं कुछ नगदी जलकर राख हो गई आग की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं कुंए पर इंजन चलाकर 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंचा एवं नुकसान का जायजा लिया


यह भी पढ़ें :  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावों के लिए निकाला फ्लैगमार्च
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now