गांव दिदावली में अज्ञात कारणों के चलते घरेलू सामान में लगी आग


डीग 14 मई | डीग जिले के गांव दिदावली में बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे अज्ञात कारणों के चलते भाट बस्ती में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

हल्का पटवारी देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात कारणों के चलते रतन सिंह पुत्र पाटू जाति भाट निवासी दिदावली के मकान में आग लग गई ।जिसमें मोटर साइकिल,25 मन अनाज,सहित घरेलु सामान जलकर राख हो गया।
इसी तरह
डीग जिलें के गांव सोनगांव में अज्ञात कारणों के चलते ईंधन में आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गई।और गांव वालों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।हल्का पटवारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शीशपाल, देवेंद्र,राजपाल,बच्चू,एवं दयाचंद नामक किसानों के ईंधन में आग लग गई।जहां ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। तथा गांव जाटोली थून में मदन पुत्र नन्नू जाति ब्राम्हण के ईंधन एवं पशु चारें में भी आग लग गई।जिसे ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।


यह भी पढ़ें :  गनोड़ा में स्वर्गीय मनोहर सिंह के जन्म जयंती पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now