मृत मवेशियों से परेशान हाउसिंग बोर्ड के लोग


मृत मवेशियों से परेशान हाउसिंग बोर्ड के लोग

मृत मवेशियों से परेशान हाउसिंग बोर्ड के लोग

सवाई माधोपुर 24 फरवरी। जिला मुख्यालय पर रामनगर, हनुमान नगर सहित हाउसिंग बोर्ड के समस्त निवासी मृत मवेशियों के कारण अत्यधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।
आम लोगों ने बताया कि जिला अस्पताल के पीछे ईदगाह के पास मृत मवेशियों को डाला जाता है। जिसकी भयंकर दुर्गंध से क्षेत्र के लोग बुरी तरह त्रस्त हैं। इसके साथ ही मृत मवेशी डालने से इस क्षेत्र में आवारा कुत्तों का भी जमावड़ा रहता है। निमली रोड से हाउसिंग बोर्ड आने जाने वाले लोगो पर कुत्ते कई बार हमला कर लोगों को घायल भी कर चुके हैं।
क्षेत्र के लोगों ने जिला एवं नगर परिषद प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है। यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले गर्मी के मौसम में लोगों का रहना दूर्भर हो जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now