जब प्रशासन ही अतिक्रमण करे तो जनता को राहत कैसे मिले


जब प्रशासन ही अतिक्रमण करे तो जनता को राहत कैसे मिले

जयपुर 28 जुलाई। पिंकसिटी के नाम से विख्यात शहर की धरोहरें और पहचान अतिक्रमण का लगातार शिकार हो रही है और यह अतिक्रमण कोई ओर नही बल्कि नगर निगम हैरिटेज का प्रशासन खुद कर रहा है, जिसके चलते कॉलोनी में रह रहे लोगों को सकड़े रास्तों, गंदगी और बदबुओ को झेलने पर पर मजबूर होना पड़ रहा है।
इस बार मामला विख्यात गोविंददेव मंदिर और जय जवान उद्यान के पास स्थित कमल गट्टा कॉलोनी का है जहां नगर निगम हैरिटेज की अतिक्रमण शाखा द्वारा शहर भर से जब्त किए समानों को रखने का अस्थाई गोदाम बना रखा है। जिससे कॉलोनी के निवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनेकों बार कॉलोनी वासियों ने नगर निगम प्रशासन को इस समस्या के समाधान को लेकर पत्र भी लिख दिए किंतु आजतक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
राधा रमण मंदिर के पंडित हरिनाम दास महाराज बताते है की कॉलोनी में अस्थाई गोदाम बनाने के कारण अनेकों बार कुछ समय के लिए सामान बाहर भी छोड़ दिया जाता है, जिसके चलते आम रास्ता भी सकड़ा हो गया और अब जब बरसात का मौसम चल रहा है तो पानी भरने के कारण कीड़े मकोड़े सहित सांप बिच्छुओं की शरण स्थली भी बन गई है। जिससे कोलोनिवासियों की जान माल सहित मौसमी बीमारी, कूड़े गंदगी से बच्चों तक का जीवन प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते कॉलोनी के लोग आक्रोषित है।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की शहर में प्रशासन के ऐसे हाल हो तो जनता में अतिक्रमण को लेकर कैसे सुधार होगा। अगर प्रशासन ही अतिक्रमण करेगा तो आमजन को कहाँ से राहत मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now