सरपंच (ग्राम प्रधान) की शिकायत कैसे करे; How to Complain Against Gram Pradhan


How to Complain Against Gram Pradhan: हम सभी जानते है, कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की 60 से 70 प्रतिशत जनसँख्या गांवों में निवास करती है | भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 के अंतर्गत पंचायती राज का प्रावधान किया गया है, इसी के अंतर्गत ग्राम सभा और ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है | प्रत्येक गाँव का एक मुखिया होता है, जिसे हम ग्राम प्रधान या सरपंच कहते है | प्रत्येक गाँव में ग्राम प्रधान की बहुत ही अहम् भूमिका होती है, क्योंकि पूरे गाँव के विकास की जिम्मेदारी इन्ही पर होती है |
गाँव के विकास तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपये दिए जाते है | ऐसे में यदि प्रधान द्वारा इस धन का दुरूपयोग किया जाता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते है | यदि आप भी ग्राम प्रधान की शिकायत करना चाहते है और आपको इसके बारें में जानकरी नहीं है, तो ग्राम प्रधान (सरपंच) की शिकायत कैसे करे, हेल्पलाइन नम्बर और कार्य लिस्ट देखनें के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है |

ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे (How to Complain Against Gram Pradhan) ?

ग्राम पंचायतों में किसी भी प्रकार के होनें वाले विकास कार्य की जिम्मेदारी प्रधान और पंचों की होती है और इसके लिए सरकार द्वारा लाखों रूपये दिए जाते है | कई बार प्रधान इस सरकारी धन का उपयोग विकास कार्यों में न कर धन का गबन करनें लगते है| उदाहरण के लिए गाँव में एक 200 मीटर की सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है और प्रधान नें इसका प्रस्ताव अपनी कार्य योजना में दिखाकर धन का आहरण कर लिया |
आरसीसी रोड का निर्माण भी कराया परन्तु सीसी रोड के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर धन का गबन कर लिया परन्तु सरकारी दस्तावेजों पर रोड निर्माण में बेहतर सामग्री के उपयोग का विवरण दिया गया | इसी प्रकार अनेको विकास कार्य जैसे- गाँव में नालियों का निर्माण, रोड लाइट, खड़जा निर्माण आदि कार्यों में धन का गबन किया गया है |
गाँव के लोग इस बात से भली भांति परिचित है, परन्तु उन्हें इस बात की जानकारी नही होती है, कि आखिर वह क्या कर सकते है | हालाँकि सरकार नें इस प्रकार की शिकायतों के लिए ऑनलाइन पोर्टल और हेल्प लाइन नंबर की व्यवस्था की है, जिसकी सहायता से आप सीधे शिकायत कर सकते है | इसके आलावा और भी अन्य तरीके है |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now