भावी पीढ़ी को कैसे बनाए जीनियस कार्यशाला 12 को


शोधकर्ता एवं बाल विशेषज्ञ रमेश परतानी हैदराबाद देंगे टिप्स

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की फ्लैगशिप योजना के तहत भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वावधान मे आयोजित अपनी भावी पीढ़ी को बनाए जीनियस कार्यशाला दिनांक 12 जनवरी रविवार को रामेश्वरम भवन, हरणी महादेव रोड भीलवाड़ा में दोपहर तीन से छह बजे तक आयोजित होगी। इस सेमिनार को लेकर शहर सहित सभी तहसील माहेश्वरी सभाओं मे व्यापक उत्साह का वातावरण हैं। जिला मंत्री रमेश राठी ने बताया की भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला मे शोधकर्ता एवं बाल विशेषज्ञ रमेश परतानी हैदराबाद द्वारा माहेश्वरी समाज के युवा दंपतियों, दादा-दादी, नाना नानी, काका काकी अभिभावकों को आने वाली भावी पीढ़ी को कैसे बनाए जीनियस पर टिप्स देंगे। कार्यक्रम संयोजक सुशील मरोटिया ने बताया की कार्यशाला को लेकर अभिभावकों के साथ ही छात्र – छात्राओ मे उत्साह का माहौल है। कार्यशाला को लेकर लगातार पंजीयन हो रहे है। शहर ही नही अपितु गांवो व कस्बो मे भी उत्साह देखने को मिल रहा हे। लगभग 2500 समाज जनो का पंजीयन किया जा चुका है। कार्यशाला की आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने मे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा के साथ ही कार्यक्रम सह संयोजक राजेन्द्र पोरवाल, राजेन्द्र प्रसाद बिडला, कार्यक्रम समन्वयक संजय जागेटिया, महेन्द्र काकानी, प्रमोद कुमार डाड सहयोग प्रदान कर रहे है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now