कुशलगढ़|सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा दिनांक 22 मार्च शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर एवं घुटना रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 61 रक्तदाताओं का पंजीयन हो चुका है एवं घुटना रोग निवारण हेतु डॉक्टर तेजस गांधी अहमदाबाद से अपनी टीम के साथ आगमन होगा प्रातः 9:30 से 2:00 बजे तक का शिविर होगा इस अवसर पर महात्मा गांधी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हीरालाल तबियार, पंचायत समिति प्रधान सुभाष खराड़ी अहमदाबाद से डॉक्टर तेजस गांधी, डी एसपी संदीप शेखावत, बागीदोरा, डॉक्टर दिपेश शर्मा सीओ स्काउट बांसवाड़ा बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन के सचिव विनोद दोसी, विकास अधिकारी बागीदौरा नीरज जैन cbo बागीदौरा रेड ड्रॉप इंटरनेशनल के अध्यक्ष राहुल जी सराफ शिक्षा विद हीरालाल जी घोड़ा, बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन के अध्यक्ष पृथ्वीराज जी जैन डूंगरपुर ब्लाक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार लबाना , अजमेर विद्युत निगम बागीदोरा से रमेश जी अयन का सानिध्य प्राप्त होगा एवं रक्त संग्रहण हेतु महात्मा गांधी हॉस्पिटल बांसवाड़ा की टीम का आगमन होगा इस हेतु आज सरक्षक डॉक्टर अजीत गांधी के वहां तैयारी हेतु बैठक रखी गई बैठक में शाखा सचिव कैलाश पंचोली सरक्षक सुरेश मोदी उपाध्यक्ष खुशपाल जैन रमेश चंद्र गांधी भरत पंचोरी विनोद दोसी सुभाष चंद्र नानावटी, आशीष पंचोरी, ताजेग पाटीदार ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन दिनेश चंद्र चरपोटा ने किया।