कुशलगढ़| महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से विशाल रक्तदान शिविर एवं घुटना रोग निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 22 मार्च शनिवार को रखा गया है जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष रक्तदान हेतु रक्तदाताओं को निवेदन किया गया है एवं डॉक्टर तेजस गांधी धुटना रोग निवारण हेतु उनकी टीम का आगमन भी होगा प्रातः 10:00 बजे से 2:00 तक शिविर का आयोजन होगा इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है अभी तक 61 रक्तदाताओं ने अपना पंजीयन करवाया है यह रक्त संग्रहित कर महात्मा गांधी हॉस्पिटल बांसवाड़ा को भेजा जाएगा इस हेतु महात्मा गांधी अस्पताल से रक्त संग्रहण हेतु टीम का आगमन होगा एवं धुटना रोग संबंधी निदान हेतु अहमदाबाद से पूरी टीम का आगमन होगा सभी रोगियों से निवेदन है कि अपना आधार कार्ड एवं पुरानी रिपोर्ट भी साथ में लानी है। आज रक्तदान पोस्ट का विमोचन अजमेर विद्युत निगम से रमेश,जयेन,राकेश पाटीदार आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगामा के डॉक्टर राकेश कटारा डॉ मणिलाल गरासिया,नर्सिंग स्टाफ प्रताप चरपोटा शाखा के सचिव कैलाश पंचोरी दिनेश चंद्र चरपोटा कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोरी जयंतीलाल जैन, कोदरलाल,राकेश पाटीदार आदि ने पोस्ट का विमोचन किया अजमेर विद्युत निगम के जयेन ने बताया कि अजमेर विद्युत निगम बागीदौरा की ओर से 30 रक्तदाता रक्तदान करेंगे , इस अवसर पर डॉक्टर राकेश कटारा ने बताया कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए अभी वर्तमान में रक्त की बहुत आवश्यकता है रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है अध्यक्ष सुरेश गांधी ने बताया इस हेतु व्यापक तैयारियां की गई है।