बासला गांव में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर
डीवाईएसपी सहित रक्तविरो ने रक्तदान कर लगाया अर्धशतक
बांसवाड़ा| राजस्थान अनसंग स्टार्स ट्रस्ट एवं सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हर घर रक्तवीर अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन में गांव बासला में किया गया, जिसमे 52 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान अनसंग स्टार्स ट्रस्ट संस्थापक भाग्यश्री सैनी जयपुर द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में डीवाईएसपी संदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफर भरत कंसारा, रेड क्रॉस सोसायटी से नीलेश सेठ, वीरेंद्र भट्ट, समाजसेविका प्रीति कुलश्रेष्ठ प्रधानाचार्य, तहसीलदार साहब शांतिलाल जैन, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी प्रिंस कलाल, निखिल जैन, हिमानी जोशी, डॉक्टर मणिलाल गरासिया, भारतीय ब्लड बैंक से प्रेम, महावीर इंटरनेशन से सुरेश गांधी आदि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों का गांव के सरपंच साहब दिलीप पारगी, उपसरपंच अर्जुन पटेल, सपना फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश यादव, संस्थापक विश्वंभर मेघवाल, वालेंग पटेल, रमेश जोशी आदि द्वारा माला एवं उपरणा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
रक्तदान शिविर में डीवाईएसपी संदीप सिंह, यादों की तरकश के लेखक स्वप्निल कुलश्रेष्ठ द्वारा 23 वी बार एवं भाविक श्रीमाली द्वारा दूसरी बार रक्तदान किया गया, साथ ही डॉक्टर गोपाल छावड़ा शोधार्थी, डॉक्टर सौरभ गांधी, समाजसेवी रमेश मसानी, नितेश पटेल, राजेंद्र पटेल, मूक बधीर दीक्षित छावड़ा आदि द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में अध्यक्षा कर रही अनसँग स्टार्स ट्रस्ट राजस्थान की फाउंडर भाग्यश्री सैनी ने बालिका शिक्षा व नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये साथ ही उन्होंने बाँसला ग्रामवासियों के द्वारा रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक भागीदारी को देखकर ख़ुशी जताई। यादों के तरकश पुस्तक के लेखक व समाजसेवी स्वप्निल कुलश्रेष्ठ ने जीवन का सबसे महादान रक्तदान को बताते हुए सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर अभियान से जुड़कर रक्तविरो को आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया।
सपना फाउंडेशन अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा जयपुर से पधारे अनसंग स्टार्स ट्रस्ट की अध्यक्षा भाग्य श्री सैनी का स्वागत करते हुए रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी को मानव सेवा के इस महान कार्य में आगे आने का आह्वान किया गया। गौरतलब है की बांसला रक्तदान रक्तदान शिविर बॉलीवुड हस्तियो, टीवी एक्टर्स एवम् बड़े प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग रहा था।
रक्तदान शिविर में विकास राज, वालेंग पटेल, हिरजी पटेल, रमेश जोशी, रतनलाल पंड्या,हीरालाल भगवती, गोपाल राव, मांगीलाल, लालू का विशेष सहयोग रहा तथा कल्पतरु फाउंडेशन, सियाराम मंडल, श्रीयुवाम, महावीर जैन इंटरनेशनल संस्थान के पदाधिकारी सहित समस्त ग्रामवासी एवं सपना फाउंडेशन के सभी रक्तवीर उपस्थित रहे, रक्तदान शिविर का संचालन भाविक श्रीमाली एवं आभार प्रदर्शन प्रियवदन जोशी द्वारा ने किया।