देवनारायण जयंति पर विशाल भक्ति संध्या आयोजित
शिवाड़ 23 सितम्बर। कस्बे में देवनारायण जयंती पर शुक्रवार रात्रि में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन ग्राम पंचायत प्रांगण में किया गया। भक्ति संध्या का शुभारंभ पुलिस उपाध्यक्ष अनिल डोरिया भाजपा नेता जेपी वर्मा, ओमप्रकाश डंगोरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने देवनारायण भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
विकास गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर शिवचरण दवाई मनराज नेकाडी, चांदना रमेश दवाई गिर्राज बिधूड़ी सहित अनेक लोगों ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कलाकारों का माल साफा पहन कर स्मृति चिन्ह बैठकर स्वागत किया। भक्ति संध्या का शुभारंभ कलाकार कैलाश खटाना ने गणेश वंदना एवं देवनारायण भगवान के गीतों के साथ किया। कलाकार दयाराम ने हम हाथ उठाकर कहते हैं हम तो हो गए देवनारायण के देवनारायण धाम भरी राम राम राम सिंह ने सत्यम शिवम सुंदरम वीर हनुमान नाचे रे छम छम किस्मत गुजरी सहित अनेक कलाकारों ने अपने-अपने भजनों की प्रस्तुत किया पेश कर श्रोताओं को रात भर नाचने के लिए मजबूर कर दिया जमकर तालियां भी बटोरी एवं रातभर पंडाल में बांधे रखा।
इस अवसर पर रामफूल धाबाई, श्रवण धाबाई, सीताराम नेकाडी रामस्वरूप केदारमल गुर्जर शिवचरण शिव गुर्जर कालू गुर्जर राजाराम गुर्जर राम सहाय गुर्जर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।