देवनारायण जयंति पर विशाल भक्ति संध्या आयोजित


देवनारायण जयंति पर विशाल भक्ति संध्या आयोजित

शिवाड़ 23 सितम्बर। कस्बे में देवनारायण जयंती पर शुक्रवार रात्रि में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन ग्राम पंचायत प्रांगण में किया गया। भक्ति संध्या का शुभारंभ पुलिस उपाध्यक्ष अनिल डोरिया भाजपा नेता जेपी वर्मा, ओमप्रकाश डंगोरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने देवनारायण भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
विकास गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर शिवचरण दवाई मनराज नेकाडी, चांदना रमेश दवाई गिर्राज बिधूड़ी सहित अनेक लोगों ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कलाकारों का माल साफा पहन कर स्मृति चिन्ह बैठकर स्वागत किया। भक्ति संध्या का शुभारंभ कलाकार कैलाश खटाना ने गणेश वंदना एवं देवनारायण भगवान के गीतों के साथ किया। कलाकार दयाराम ने हम हाथ उठाकर कहते हैं हम तो हो गए देवनारायण के देवनारायण धाम भरी राम राम राम सिंह ने सत्यम शिवम सुंदरम वीर हनुमान नाचे रे छम छम किस्मत गुजरी सहित अनेक कलाकारों ने अपने-अपने भजनों की प्रस्तुत किया पेश कर श्रोताओं को रात भर नाचने के लिए मजबूर कर दिया जमकर तालियां भी बटोरी एवं रातभर पंडाल में बांधे रखा।
इस अवसर पर रामफूल धाबाई, श्रवण धाबाई, सीताराम नेकाडी रामस्वरूप केदारमल गुर्जर शिवचरण शिव गुर्जर कालू गुर्जर राजाराम गुर्जर राम सहाय गुर्जर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now