विशाल दिग्विजय यात्रा निकाली गई


नौगामा। कस्बे में शुक्रवार को जैन समाज द्वारा पवित्र मति माताजी संघ के सान्निध्य में दोपहर में विशाल दिग्विजय यात्रा निकाली गई। जो आदिनाथ मंदिर समवरण मंदिर से शुरू हुई। जो नगर में शोभा यात्रा में पुरुष या महिलाएं केसरिया वस्त्र में पुरुष सफेद वस्त्त्रो में भगवान की जय करें लगाते हुए पंक्तिबद्ध शोभायात्रा में चल रहे थे। जैन पाठशाला की छात्र जैन धर्म ध्वजा लेकर बड़े उत्साह के साथ शोभा यात्रा की शान बढ़ा रहे थे। गांव में हर घर के बाहर रंगोली बनाकर यात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जमकर महिलाएं और पुरुष झूमते हुए गरबा नृत्य किए,शोभायात्रा पुनः मंदिर परिसर में पहुंची और सभा में परिवर्तित हुई। संचालन पंडित रमेश गांधी ने किया। प्रवक्ता सुरेश गांधी ने बताया कि परम पूज्य पवित्रति माताजी के सानिध्य में चल रहे सर्वतोभद्र विधान के सातवें दिन प्रातः आदिनाथ मंदिर,समवशन मंदिर मे शांति धारा अभिषेक के बाद सर्वतोभद्र विधान पंडाल में ब्रह्मचार्य अनिल भैया पंडित रमेश चंद्र गांधी के सानिध्य में संमवशरण में विराजमान प्रतिमाओं का अभिषेक शांति धारा सो धर्म इंद्र, कुबेर इंद्र,भरत चक्रवर्ती को प्राप्त हुआ। इसके बाद सर्वतो भद्र विधान में भक्ति की स्वर लहरियों के साथ झूमते हुए श्रद्धालुओ ने पूजन के अर्घ्य चढ़ाए गए। इस अवसर पर बांसवाड़ा, डूंगरपुर,परतापुर,भोपाल,इंदौर, आजना,अरथुना से पधारे हुए धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा माताजी को जिनवाणी भेंट की गई। इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश निलेश जैन राजेंद्र गांधी नरेश जैन भरत पंचोली राजेश पिंडारमिया द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके उपरांत पारसनाथ कॉलोनी महावीर कॉलोनी ओर रत्नत्रय कॉलोनी से आए हुए श्रद्धालुओ ने अष्ट द्रव्य के थाल सजाकर बड़े भक्ति भाव से गायककार राजेश जैन के मधुर स्वर लहरों के साथ समवशरण में विराजमान भगवान को अर्घ्य समर्पित कर पूजन किया गया।शाम को महा आरती के बाद इंद्रसभा में भरत बाहुबली का युद्ध आदि दृश्य का मंचन किया गया। आज की शोभायात्रा के दौरान दिग्विजय यात्रा में घोड़ा बग्गी में रथ गाड़ी में सुभाष चंद्र नानावटी परिवार, कैलाश पिंडारमियां परिवार,नितेश पिंडारमिया परिवार विपुल पंचोरी परिवार वालो को बैठने का सौभाग्य मिला। शोभायात्रा के दौरान भरत चक्रवर्ती कटक अपनी सेना के साथ मुकुट बंद राजाओं के साथ राज दरबार की पोशाक में सेनापति घोड़े पर बैठकर विशाल जैन समूह के साथ नगर भ्रमण को निकली थे । उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई ।

यह भी पढ़ें :  पेयजल एवं बिल समस्या से आमजन बेहद परेशान


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now