विशाल पर्यावरण जागरूकता अभियान रैली का आयोजन महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा

Support us By Sharing

कुशलगढ| नौगामा महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा द्वारा आज पर्यावरण जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। प्रातः 9:00 बजे सीनियर माध्यमिक विद्यालय नौगामा माध्यमिक बालिका विद्यालय नौगामा विद्या निकेतन विद्यालय नौगामा SNG विद्यालय नौगामा की विशाल सामूहिक रैली नगर भ्रमण को निकली एवं उसे रैली में बालक बालिकाओं के साथ स्काउट के छात्र भी पर्यावरण जागरूकता अभियान के पोस्टर एवं कपड़े की थैली मेरी सहेली के पोस्ट के साथ नगर की गलियों में भ्रमण किया इस अवसर पर छात्रों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण बचाने वृक्षारोपण करने एवं भारत माता के नारों के साथ नगर की गलियां गूंजायमान हो रही थी नगर भ्रमण के बाद सभी छात्र सीनियर माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंचे जहां पर मुख्य अतिथि उपखंड प्रधान सुभाषजी खराड़ी डॉ अजीत गांधी महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश पंचोली विद्यालय की प्रधानाचार्य विकास जैन हरीश उपाध्याय प्रभुलाल शारीरिक शिक्षक ग्राम पंचायत सरपंच नरेश परमार बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र जैन महावीर इंटरनेशनल शाखा के वीर सदस्य जगदीश कटरा ताजेगजी पाटीदार खुशपाल जैन एवं गण मध्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का महावीर इंटरनेशनल इंटरनेशनल शाखा क ओर से अतिथियों का सम्मान दुपट्टा उडाकर पगड़ी पहनकर किया गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आज संपूर्ण भारत वर्ष में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है उसी के तहत आज नौगामा नगर में भी इस रैली का आयोजन किया गया एम सभी बच्चों से एवं ग्रामीणों से निवेदन किया कि सिंगल उसे प्लास्टिक को बिल्कुल उपयोग में नहीं करना है कपड़े की थैली का उपयोग करना है एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण करना है इस अवसर पर डॉक्टर अजीत गांधी एवं वरुण पशु आहार वल्लभ पाटीदार द्वारा छात्रों को पेन वितरित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी आशीष उपाध्याय कमल सिंह अकाउंटेंट निलेश,देवीलाल क्लास रोहित पाटीदार मनी देवी सुशीला,कमल सिंह चौहान आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक मुकेश द्विवेदी द्वारा किया गया राष्ट्रगान के साथ पर्यावरण गोष्ठी का समापन हुआ।


Support us By Sharing