विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर 22 को
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। दिनांक 22 नवंबर 2023 बुधवार को मित्रपुरा तहसील स्थित गुडलक हेल्थ केयर हॉस्पिटल में विशाल नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑपरेशन नि: शुल्क किए जाएंगे अस्पताल संचालक डॉ. एम. अफजल ने बताया की शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम द्वारा मरीजों की जांच कर ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जाएगा जिसमें ऑपरेशन होने वाले मरीजों का ऑपरेशन चश्मा बस एवं भोजन की सुविधा नि: शुल्क रहेगी l
शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।