डीग 25 -11- 2024 सोमवार को उप- तहसील खोह जिला डीग में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ गजेंद्रपाल सिंह वरिष्ठ विशेषज्ञ डीग द्वारा परम पूजनीय पिताजी स्वर्गीय श्री रामस्वरूप जी पहलवान ग्राम नाहरौली तहसील जनुथर की स्मृति में उनकी स्वर्ण जयंती शताब्दी एवं 46वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शिविर का आयोजन किया गया, प्रतिवर्ष की भांति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोह के आगे आल -बद्री रोड स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा शिविर में निशुल्क परामर्श,निशुल्क दवाइयां, एवं निशुल्क जांच की गई, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीग विजय सिंघल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव मित्तल द्वारा भाग लेकर सराहनीय कार्य करने और ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित और आभार प्रकट किया शिविर में डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह,डॉ राजेंद्र सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ एसएमएस जयपुर,डॉक्टर सतीश शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ पूर्व चिकित्सा एसएमएस जयपुर डॉक्टर विजय राम मीणा मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ रविंद्र सिंह होम्योपैथी,डॉक्टर नरेंद्र चौधरी फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ प्रशांत शर्मा ऑर्थो, मुकेश चौधरी लैब टेक्नीशियन, विकास खंडेलवाल सीनियर लैब टेक्निशियन,कुंवर पाल सिंह फार्मासिस्ट रघुराज सिंह फार्मासिस्ट मंजू चौधरी नर्सिंग असिस्टेंट पालेंद्र फौजदार नर्सिंग गुलाब दुबे नर्सिंग कर्मी आदि लोगों ने शिविर में सेवाएं देकर निःशुल्क परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां एवं निशुल्क जांच की गई जिसमे पाराशर फाउंडेशन डीग अध्यक्ष मोहन स्वरुप, सरपंच मीना देवी, अध्यापक लक्षमण शर्मा, रामबाबू शर्मा, नीरज पाराशर, चरनसिंह, मोहन, यादराम आदि गणमान्य लोंगो द्वारा डॉ गजेंद्र पाल सिंह का सम्मान और इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की एवं आगे भी शिविरो द्वारा चिकित्सा शिविर लगाने की अपील की, वहीं बीएमडी के मरीज 120 लाभार्थी,टोटल लिपरिड प्रोफाइल के 63 लाभार्थी , शुगर फास्टिंग के 40 लाभार्थी, सीवीसी के 179 लाभार्थी, हड्डियों की ताकत की जांच के 44 लाभार्थी यूरिक एसिड के 55 लाभार्थी, कुल 486 लाभार्थियों को निशुल्क परामर्श, निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गयाअंत में डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया