महात्मा गांधी हॉस्पिटल एवं गीतांजली हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) गौतम मानसिंहका मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय सेठ बसंत कुमार मानसिंहका की छंठवी पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी हॉस्पिटल एवं गीतांजली हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच शिविर दिनांक 10 मार्च 2024 रविवार को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक अग्रसेन मंागलिक भवन अरिहंत हॉस्पिटल के पास भीलवाड़ा में आयोजित किया जायेगा। ट्रस्ट के रिपुंजय मानसिंहका ने पत्रकार वार्ता मे बताया की शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाए ली जा रही है जिसमें डॉक्टर दौलत मीणा (हृदय रोग) डॉ सुरेंद्र मीणा (एलर्जी विशेषज्ञ श्वास रोग), डॉक्टर जयराज वैष्णव (कान, नाक, गला विशेषज्ञ), डॉ अमित सिंह (जनरल सर्जन) डॉ मनीषा बेहड (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ विपुल मेहता (कैंसर विशेषज्ञ) एवं उदयपुर गीतांजली के कैंसर विशेषज्ञ डॉ रमेश पुरोहित (कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ अंकित अग्रवाल (इम्यूनोथेरेपी), डॉक्टर आशीष जागेटिया (कैंसर सर्जन) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष भरत मानसिंहका ने बताया कि गौतम मानसिंहका मेमोरियल ट्रस्ट का गठन 1992 मे किया गया। गठन के बाद ट्रस्ट द्वारा बनाई गई पहली सामाजिक गतिविधि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्कूल के कमरे बनना, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करना रहा। पत्रकार वार्ता मे ट्रस्टी मृदुला मानसिंहका, वंदना छाजेड़, कार्यक्रम सहयोगी मोहम्मद हारुन रंगरेज उपस्थित थे।