Advertisement

कुशलगढ में विशाल भव्य दिव्य वैदिक सनातन कलश यात्रा

कुशलगढ में विशाल भव्य दिव्य वैदिक सनातन कलश यात्रा

कुशलगढ| सनातन सांस्कृतिक महासम्मेलन के उपलक्ष में आयोजित होने वाले 251 कुंडिय हवन महायज्ञ के लिए विशाल भव्य दिव्य वैदिक सनातन कलश यात्रा बिहारी मंदिर से स्वामी दयानंद सरस्वती जी स्वामी स्वतंत्रता नन्द जी का आशीर्वाद से आज सर्व समाज जगमगा उठा गांव गांव से पहुंचे कलश यात्रा में सभी सनातनी संगठन का पूरा सहयोग रहा जय हो सनातन धर्म रक्षा प्रेमी सज्जनों की भक्त ओर भगवान की जय हो कुशलगढ़ के सभी भक्त बिहारी मंदिर पर ठीक 1:00 बजे सभी इकट्ठे हुए और कुशलगढ़ के बिहारी मंदिर से कलश यात्रा की शुरुआत की यात्रा बिहारी मंदिर से नहेरू मार्ग,पिपली चौक,मामा जी की मूर्ति से होते हुए नागनाथ महादेव मंदिर से चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में कलश यात्रा ने प्रवेश किया उसके पश्चात कलश स्थापित किया और यज्ञ कुंडों को रंगोली से श्रृंगारित किया गया। सनातन सांस्कृतिक महासम्मेलन में कलश की स्थापना चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में की गई। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,नगर पालिका उप चेयरमैन नेता नितेश बैरागी, कार्यक्रम प्रभारी आचार्य दयासागर जी, राजस्थान आर्य, प्रतिनिधि सभा के प्रदेश महामंत्री जीववर्धन जी शास्त्री,स्वामी विश्वामित्र हरीश जी शास्त्री,ओम प्रकाश जी आर्य, कुशलगढ़ दयानंद आश्रम के प्रधान धर्मेंद्र आर्य,समाजसेवी मुकेश अग्रवाल,धर्मेंद्र कंसारा, देवेंद्र कंसारा,कुशलगढ़ आश्रम के व्यवस्थापक दिलीप शास्त्री, बांसवाड़ा आश्रम के व्यवस्थापक लव कुमार जी शास्त्री, प्रधानाचार्य जीतमल जी आर्य,कुशलगढ़ आश्रम मंत्री भरत सिंह डिंडोर,महिला शक्ति तिलोत्तमा पंड्या, ज्योत्सना पंड्या,शालू भुवा,दीपशिखा त्रिवेदी, लता टेलर, दिना बैरागी,कुसुम त्रिवेदी, तरुणा पंड्या,बादर कटारा ,देवीलाल देवदा ,धीरज डामोर , केसर सिंह डामोर, तोलसिंह मईडा,दीपक कटरा, लोकेश एड आदि आश्रम के सदस्य और कुशलगढ़ के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


error: Content is protected !!