पुलिस लाइन परिसर भरतपुर में स्थित हनुमान जी मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ विशाल भण्डारा एवं भोजन प्रसादी का आयोजन
भरतपुर पुलिस लाइन परिसर में स्थित हनुमान जी मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा आपसी सहयोग से यज्ञ व विशाल भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया!
पुलिस परिवार के इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ भूपेंद्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भरतपुर व नगेंद्र कुमार उप अधीक्षक पुलिस शहर, भरतपुर द्वारा विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर व यज्ञ में पूर्ण आहुति देकर किया गया!
इस आयोजन में रूपिंदर सिंह अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सह महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर, रेंज भरतपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस लाइन परिसर में जवानों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण कर, जवानों के इस धार्मिक आयोजन की प्रशंसा की!