मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है इंसानियत-राजेश तिवारी


प्रयागराज।इन्सानियत ही मानव-जीवन में सबसे बड़ी पूँजी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी से उनके निजी कार्यालय कीडगंज में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी से जिला मंत्री का अभिन्नवत मैत्रिक सम्बन्ध है जिला मंत्री जब उन्नीस सौ इक्यानवे-तिरानवे में नैनी में आई०टी०आई० कर रहे थे तभी से प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी से बहुत ही गहरा मित्रवत सम्बन्ध है और दोनों के बीच तभी से आज तक पूर्णतः घरेलू रिश्ता है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन्सानियत से बढ़कर इस दुनिया में इन्सान के लिए कुछ और नही है।ईश्वर ने हमें इन्सान इसीलिए बनाया है कि हम इंसानों के बीच सबकुछ होते हुए भी यदि इन्सानियत है तो फिर इन्सान का जन्म पाना ही व्यर्थ है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान ज्योति से उत्सर्जित दिव्य वाणी में वर्णित किया कि इन्सानियत प्रेम,मोहब्बत, प्यार,करूणा एवं सहानुभूति सहित एक इन्सान को दूसरे इन्सान से भाईचारा में पिरोती है और ये गुण केवल और केवल इन्सानियत से प्राप्त होती है जिसे किसी धन-दौलत से नही खरीदा जा सकता।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि मनुष्य के लिए इन्सानियत से बढ़कर कोई धर्म नही है इसलिए इन्सान को धन-दौलत अर्जित करने हेतु दिन-रात बेचैन रहने से बेहतर है कि एक आदर्श इन्सान बनने हेतु प्रयास करना।जिला ने अपने स्वविचारों में यह भी स्पष्ट किया कि इस संसार में ना ही कोई अपना है और ना ही कोई पराया।इन्सान आता भी अकेला है और जाएगा भी अकेला।इन्सान का तो इस दुनिया में केवल चंद-दिनों का मेला।जिला मंत्री ने अन्त में यह भी कहा हमारे मित्र महापौर जी बचपन से ही ईश्वरभक्त,दयालु एवं उदारशीलता के गुणों से परिपूर्ण है जिसमें इन्सानियत कूट-कूट कर भरी है और आज इसी के बदौलत केसरवानी जी इस मुकाम पर पहुँचे हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री हमारे क्षेत्र के एक ऐसे शख्शियत है जो सदैव इन्सानियत के मार्ग पर चलते हुए सत्य एवं न्याय के ओत-प्रोत रहकर सभी क्षेत्रवासियों का मार्गदर्शन करते हैं।इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने वचनों में अभिव्यक्त किया कि जिला मंत्री हमारे क्षेत्र में नित इन्सान के लिए हितकर मार्गों का नवीन-नवीन पुल का निर्माण करते रहते हैं जिसपर चलकर इन्सान अपने जीवन को सफल बना सकता है।इस मार्मिक मित्रवत भेट-वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,आयुष तिवारी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now