पैदल यात्रा में उमड़ा सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब


शाहपुरा|जैसे ही सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना के साथ पैदल यात्रा शुरू हुई, सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सांवलिया सेठ के जयकारे लगाए, तो धरती गगन गूंज उठा, बैंड बाजों और डीजे पर झूमते श्रद्धालु जैसे जैसे शहर के प्रमुख मार्गो से निकल रहे थे, शहरवासरी फूलों की वर्षा कर उनका उत्साह वर्धन कर रहे थे। जिस मार्ग से पदयात्रा निकली पूरा मार्ग श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया।

श्रीसांवलिया सेठ दीवाने मित्र मंडल के तत्वावधान में 4 वीं पदयात्रा शनिवार प्रात: 9 बजे चारभुजा मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ बैंड बाजे, ढोल ढमाके, डीजे के साथ श्रद्धालु झूमते गाते सांवलिया सेठ के दर्शनों के लिए रवाना हुए।
विशाल पदयात्रा चारभुजा मंदिर से सदर बाजार,बस स्टैण्ड होते हुए सांवलिया सेठ मंडफिया के लिए रवाना हुई। इस पदयात्रा में दूर दूर तक श्रद्धालु जयकारे लगाते झूमते गाते नजर आ रहे थे। बैंड बाजों व डीजे पर सांवरिया सेठ के मधुर भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थी। पैदल यात्रा में शाहपुरा सहित आस पास के गावो के 251 श्रद्धालु शामिल थे।
आकर्षण का केंंद्र रहा सांवरिया सेठ का रथ
शहरवासी अपने अपने घरों से निकलकर सांवरिया सेठ की पूजा अर्चना और उनके दर्शन करने के लिए उमड़ रहे थे। जिस मार्ग से पैदल यात्रा निकल रही थी, लोग उस मार्ग पर दोनों साईड़ों में खड़े होकर फूलों की वर्षा के साथ ही जयकारे लगाते सांवलिया सेठ की एक झलक का इंतजार कर रहे थे। इस पैदल यात्रा का श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा ठंडाई पिलाई और स्वागत किया गया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now