गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। इंदरगढ़ दरबार में सैकड़ो श्रृद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसादी पाई गंगापुर सिटी कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने राजराजेश्वरी बिजासन इंद्रगढ़ माता के दरबार में रविवार को अन्नकूट महा प्रसादी का आयोजन रखा गया प्रातः 10:00 बजे माता रानी का सिंगार कर ज्योत जलाकर माता रानी को कढ़ी, बाजरा, साग, पुआ, हलवा चने का भोग लगाया प्रातः 11:30 बजे से भक्त देवी चरण गर्ग नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद सिंघल वेद प्रकाश मंगल मनीष सिंगल कमलेश खिदर पुर दिनेश करणपुर कैलाश बाबा राम अवतार महोली सुनील गर्ग अनुराग गर्ग सतनारायण पटवारी दुर्लभ ठेकेदार गोविंद पीटीआई जीतू प्रॉपर्टी मदन मोहन राहुल अग्रवाल आकाश गर्ग जगदीश प्रसाद अशोक गर्ग मिथिलेश व्यास गौरव मंगल योगेश गर्ग शिबू पंजाबी हैप्पी निक्की आदि सहित सभी माता रानी के भक्तों द्वारा सैकङों श्रद्धालुओं को पंगत पर अंन्नकूट महा प्रसादी वितरण में सहयोग किया कार्यक्रम शाम 4:00 बजे तक चला दरबार में आए श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन कर माता रानी की एक से एक भेंट सुनाई आयोजन में पंगत पर प्रसादी के साथ वितरण की व्यवस्था भी की गई भक्त देवी चरण गर्ग ने बताया कि 7 दिसंबर को मासिक बस यात्रा इंदरगढ़ माता के दरबार जिला बूंदी के लिए जावेगी जहां रात्रि जागरण एवं 8 दिसंबर को प्रातः माता के दर्शन कर भंडारा आयोजित किया जावेगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।