भीलवाडा| देश विदेश के लाखों नर्सेज के लिए बहुत ख़ास है क्योंकि आज नर्सेज की जनक फ्लोरेन्स नाईटेगल का जन्मदिन है वही प्रथम महिला थी जिससे नर्सज पद की उत्पति हुई थी। राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल के समस्त नर्सेज ने देश के वीर सेनिको को ईश्वर शक्ति प्रदान करें मजबूती दे ऐसी प्रार्थना के साथ ही उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज़ ने बताया की देश मे चल रहे युद्ध और हालातो को देखते हुए आज के दिन को वृहद स्तर पर ना मनाकर बल्कि चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड़ के सानिध्य मे फ्लोरेन्स नाईटेंगल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश भक्ति गीत पर नर्सेज डे को बहुत ही छोटे रूप मे मना लिया गया। प्रवक्ता गिरिराज लढा ने बताया इस अवसर पर महिला जादूगर आँचल नर्सेज डे पर महात्मा गाँधी हॉस्पिटल पहुंची और नर्सेज की जनक फ्लोरेन्स नाईटेंगल की मूर्ति को माल्यार्पण किया और अपने कुछ जादू दिखा नर्सेज को उनके दिन की शुभकामनायें दी। हॉस्पिटल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चंद्र रेगर ने बताया की नर्सेज कार्यक्रम हेतु जो भी राशि एकत्रित हुई उसे देश सेवा मे सैनिक कल्याण कोष मे जमा करवाया जायेगा। कार्यक्रम मे नर्सिंग अधीक्षक दुर्गालाल मीणा, उप नर्सिंग अधीक्षक मुकुटराज सिंह, राजकुमार शर्मा, लीला शर्मा, वीना फिलिप, बीजू मैथयु, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकश जैन, संरक्षक आरएनयू शंकरलाल पायक, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित जीनगर, शहर अध्यक्ष लाल सिंह राठौड़, आरएनयू ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चम्पावत, कोषाध्यक्ष अंकित काबरा, महिला प्रमुख अनीता चौधरी, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया, दिनेश खटीक, सह सचिव कुलदीप जीनगर, अश्विनी पाराशर, इम्मी डीडवानिया, सौरभ पंवार, गोपाल तोलाम्बिया, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनील पोरवाल, अवधेश तिवारी, किशन गोपाल रेगर, नंदगोपाल शर्मा, राजेंद्र जैन, प्रेम सोलंकी, संतोष जीनगर, बीएससी नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल मधु जीनगर, मीनू यादव, मंजू रेगर, अनीता खोईवाल, लीला माली, नर्सिंग ऑफिसर नीरज ओढ़ीच्य, राकेश राठौड़, मनोज धाकड़, प्रमोद भड़गा, मुरली जीनगर, नर्सिंग ट्यूटर लोकेश शर्मा, ओमप्रकाश माली, छगनलाल, सोहनलाल बैरवा, पप्पू रेगर सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।