खेड़ा वाले बालाजी नाचते झूमते पहुंचे सैकड़ो पदयात्री, महाआरती भजन संध्या भंडारे का हुआ आयोजन


गंगापुर सिटी, 13 अप्रैल।पंकज शर्मा। गंगापुर सिटी हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी भक्त मंडल के तत्वाधान में उदेई मोड़ स्थित मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर से शनिवार शाम 6:00 बजे विधिवत पूजा अर्चना कर बालाजी महाराज का रथ सुशोभित कर सैकड़ो भक्तों के साथ टौकसी खेड़ा वाले बालाजी धाम के लिए नाचते झूमते जयकारा लगाते हुए 16 वीं पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा का यात्रा मार्ग में जगह-जगह उदेई मोड, सलोदा, ओवर ब्रिज के पास, टौकसी मोड पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर फल, आइसक्रीम, ठंडाई, कोल्ड ड्रिंक पिलाकर स्वागत किया। रात्रि 7:30 बजे बालाजी धाम पहुंचकर रथ पर सुशोभित बालाजी महाराज की पुजारी बाबा, सुरेश चंद शर्मा, वेद प्रकाश मंगल, गोपाल मीणा, अशोक गुरु, मुरली मीणा, शिवदयाल द्वारका लाल, गोविंद पीटीआई, गौरव शर्मा, नरदेव गुप्ता, मनीष सिंगल, धर्मेंद्र, कुलदीप, सत्यप्रकाश सोनी आदि द्वारा आरती वंदना की गई। बालाजी महाराज की महाआरती, भजन संध्या के साथ भंडारे में हजारों भक्तों ने पंगत पर प्रसादी पाई। इससे पूर्व प्रातः 7:30 बजे बालाजी महाराज का पंडित गोविंद प्रसाद शर्मा के सानिध्य में रुद्राभिषेक व चोला सिंगार करके फूलों से दरबार सजाया गया। हवन यज्ञ आदि के साथ ठाकुर जी महाराज शिव पार्वती मंदिर प्रेतराज सरकार का दरबार भी सजाया। इस मौके पर अशोक शर्मा, बृजमोहन सेवा, सुरेश शर्मा, गोपाल मास्टर, रमेश मीणा, बनेसिंह, भरोसीनाथ, जनक, नारसिंह मीणा, शिवजी मीणा, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे। बालाजी महाराज के दर्शनार्थ प्रातः 8:00 बजे से ही टौकसी बीनेगा डोव जीवली सेवा गंगापुर सिटी क्षेत्र के भक्तों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें :  सम्भागीय आयुक्त ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाताओं को दिलायी शपथ
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now