सैकड़ो लोग श्री राम कथा के लिए हुए रवाना


गंगापुर सिटी। 19 सितम्बर। पंकज शर्मा। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या सरयू तट पर होने वाली श्री राम कथा के लिए आज गंगापुर सिटी से सैकड़ो लोग कोटा पटना एक्सप्रेस से रवाना हुए। श्री राधा कृष्ण सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री 108 श्री किशोर दास जी महाराज के सानिध्य में पितृपक्ष के उपलक्ष में पितरों की मुक्ति के लिए अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश में सरयू तट पर अपनी मधुर और ओजस्वी वाणी से पंडित विष्णु शरण शास्त्री जीवद वालों के द्वारा कथा श्रवण करवाई जाएगी। इस कथा के मुख्य यजमान भगवान प्रसाद पाराशर ने बताया कि इस कथा का आयोजन 20 सितंबर से 28 सितंबर तक अयोध्या के सरयू घाट पर होने जा रहा है। जिसमें कथा व्यास राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पंडित विष्णु शरण शास्त्री जीवद वाले होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कथा का सीधा प्रसारण देखना चाहे तो यूट्यूब चैनल विष्णु शरण शास्त्री पर पंकज शर्मा द्वारा किया जाएगा और सभी लोग इसे यूट्यूब पर सीधा प्रसारण देख पाएंगे। इस कथा में गंगापुर सिटी ही नहीं अपितु सवाई माधोपुर, जयपुर, अहमदाबाद, दौसा, लालसोट, गुढ़ाचंद्रजी और अन्य कई राज्य और शहरों से लोग शामिल होने जा रहे हैं। इस कथा में मुख्य रूप से मुख्य यजमान भगवान प्रसाद पाराशर, भगवान गुप्ता आलूदा वाले, कैलाश गुप्ता गोवर्धनपुरा वाले, उमाशंकर जी शर्मा पीटीआई, गोपाल लाल गुप्ता पीटीआई, मुकुट बिहारी शर्मा सवाई माधोपुर, महेश जी उपाध्याय लालसोट, सत्य प्रकाश शर्मा बाटोदा, शंभू सोनी बाटोदा और सैकड़ो की तादाद में श्रोता और भक्तगण कथा श्रवण के लिए अयोध्या पहुंचेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now