शराब के ठेके को हटाने को लेकर मेला मैदान में भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन शुरू


डीग|डीग शहर के मेला मैदान में शराब ठेके का विरोध तेज हो गया है। महाराजा सूरजमल युथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता नरेश फौजदार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरने में शामिल हुई हैं।

मेला मैदान में हर सोमवार को हाट लगता है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष आते हैं। मैदान के पास प्राचीन गणेश मंदिर और जल महल स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब का ठेका खुलने से महिलाओं को आने-जाने में परेशानी होगी। इस मौके पर मौजूद बरौली चौथ सरपंच .प्रतिनिधि जय सिंह ,लोकेंद्र सिंह,नरेश फौजदार,बसंत फौजदार,धर्मेंद्र सिंह ,विमल सिंह,पूरन नेता,धरना प्रदर्शन में अन्य लोग शामिल थे । वही धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे नरेश फौजदार की तबीयत बिगड़ने के कारणचिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नरेश फौजदार का चेकअप किया जा रहा है । वही महाराजा सूरजमल युथ बिग्रेड के कार्यकर्ता नरेश फौजदार का कहना है । हम जब तक आंदोलन करेंगे इस समस्या का समाधान नहीं होता है चाहे हमारी जान ही क्यों ना निकल जाए । वही धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठेनरेश फौजदार की हालत नाजुक बनी हुई है । वही शराब के ठेका बीच शहर में होने की वजह से छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं वही शराब के ठेके पर नाबालिक बच्चे शराब लेते हुए भी नजर आ रहे हैं ।

यह भी पढ़ें :  जागरूकता शिविर का किया आयोजन

नगर पालिका ने पहले इस जमीन को ठेकेदार को देने से मना किया था। लेकिन बाद में नगर परिषद ने शराब ठेके के लिए सरकारी जमीन आवंटित कर दी। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर रिश्वत लेकर जमीन आवंटित करने का आरोप लगाया है।

युवा संगठन ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद आंदोलन शुरू कर दिया गया। बरौली के सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह ने कहा कि भूख हड़ताल के दौरान नरेश फौजदार को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। अगर हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआतो हम एक उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now