दुष्कर्म से आहत पीड़िता ने की थी आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार


दुष्कर्म से आहत पीड़िता ने की थी आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

 बौंली।करौली जिले के नादौती थाने के एक गांव से घर से भाग कर आए एक प्रेमी व प्रेमिका युगल को अपने घर में शरण देकर नाबालिग प्रेमिका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने एवं आत्महत्या के लिए विवश कर देने के आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू लाल मीणा निवासी कोडियाई उम्र 36 वर्ष को बौंली पुलिस ने मुखबारी की सूचना पर उसके गांव घर से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी 10 माह से फरार चल रहा था। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर 2022 को नाबालिग मृतका के प्रेमी खुशी राम के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा नंबर 504/ 2022 दर्ज मामले में बताया था कि हम दोनों घर से भाग कर हमारे परिचित राजकुमार उर्फ पप्पू लाल के गांव में आकर रहने लगे वहां हम 22 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक रहे इसी दौरान मेरी अनुपस्थिति में आरोपी शरणदाता पप्पू लाल ने जबरदस्ती नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दिया जिससे वह परेशान होगई और आत्महत्या करने का निर्णय लिया हम दोनों ने विषैला जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की और रोड के किनारे जाकर पड़ गए इस दौरान नाबालिग की तो मौत हो गई और मुझे चिकित्सकों ने बचा लिया। नादौती पुलिस ने भाग कर ले जाने के आरोपी खुशीराम को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था एवं दुष्कर्म कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी पप्पू लाल 10 माह से फरार चल रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now