डीग| महिला अधिकारिता विभाग एवं और ऑर्गेनाइजेशन ऑल राउंड समिति रोड्स डीआईजी द्वारा अधिकृत महिला सुरक्षा सलाह केंद्र थाना कोतवाली डीग पर कराया गया राजीनामा गोवर्धन गेट निवासी चेतन ने अपने पति मनोज जाति खाती ब्राह्मण निवासी नारायण कटता के खिलाफ महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर परिवार दी थी कि चेतन जयपुर में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की जॉब करती है चेतन तथा मनोज के दो बच्चे हैं जो कंबाइंड फैमिली में रहते हैं मनोज की मर्जी से वह जयपुर में जॉब करती है महीने में एक दो बार आना होता है तथा साथ ही gnm नर्स की भी पढ़ाई कर रही है उसका पति मनोज मोटरसाइकिल मैकेनिक है जो डीग में ही कार्य करता है मनोज के घर में 8 फरवरी को मनोज के चाचा की लड़की की शादी थी जिसमें मनोज ने चेतन को शादी में शामिल होने के लिए कहा अस्पताल से जल्दी छुट्टी ना मिलने के कारण चेतन शुक्रवार की शाम को चली जिससे पहुंचते पहुंचते उसको रात हो गई जिस पर गुस्सा होकर के चेतना के पति ने भरतपुर में बस स्टैंड के सामने होटल लेकर रुक जहां पर चेतना के साथ लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट की अगले दिन सुबह चेतन को लेकर अपने घर नारायण कटता आ रहा था जहां पर मनोज ने बस में ही चेतना के साथ मारपीट की तथा गाली गलौज की इस सबसे तंग आकर की चेतन ने थाना कोतवाली परिसर में स्थित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर शिकायत दर्ज कराई या महिला काउंसलर विनीता पचौरी ने उसके पति को कोतवाली पर बुलवाया क्योंकि घर में शादी थी इस वजह से कोई फैसला न करके समझा इस करके सभी को घर भेज दिया तथा अगले मंडे को आने को कहा सोमवार को शादी करके सभी लोग कोतवाली पहुंचे जहां दोनों पक्षों को बुलाकर आमने-सामने ही बैठ करके काउंसलिंग की गई इसमें समझाया इसकी गई जिस पर चेतन ने अपने पति से तलाक देने की बात कही काफी समय करने के बाद में चेतन अपने पति को एक मौका देने को राजी हुई कि मैं अपने मायके में रहकर ही यह मौका देगी ससुराल नहीं जाएगी क्योंकि उसे अपने ससुराल वालों से तथा पति से खतरा था दोनों पक्षों ने सहमति जताई जिस पर काउंसलरों की सलाह से दोनों बच्चे और पति मायके में 8 दिन साथ-साथ रहे 8 दिन में उन दोनों को साथ रहने की बात का करके और अगले सोमवार को आने की बात कही जिस पर दिनांक 17 फरवरी दोनों को बुलाया गया और उनसे पूछा काफी समझा इसके बाद चेतन तथा उसका पति तलाक न देने की बात पर सहमत हुए और साथ-साथ रहने की बात पर गली-गल योजना करने दारू ना पीने और नौकरी करने से ना रोकने की बात पर सहमत हो गई जिसमें चेतना से पति की बात मानने के लिए तथा रात में घर ना आने की बात पर सहमति जताई और भविष्य में कभी लड़ाई झगड़ा ना करने की बात पर सहमति जताई साथी चेतना ने भविष्य में डीग क्षेत्र में नौकरी मिल जाने पर जयपुर से नौकरी छोड़कर डीग में ही कोई कार्य करने की बात पर यह राजीनामा किया दोनों काउंसलरों विनीता पचौरी तथा प्रियंका शर्मा ने दोनों पक्षों को सुनकर यह राजीनामा कराया जिसमें थानाधिकारी विजय सिंह मीणा जी एस आई मंगतू singh कांस्टेबल टिंकू फौजदार ने अहम भूमिका निभाई