बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस थाने पर गुरुवार को एक परिवादिया आशा खंगार में दुरभाष पर सूचना दी कि उसका पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट कर रहा है सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सवाई माधोपुर शहर व महिला एंटी रोमियो टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महिला के पति टीकाराम को मारपीट करते हुए पाए जाने पर शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया संयुक्त कार्रवाई सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह एवं महिला एंटी रोमियो टीम की इंचार्ज हेड कांस्टेबल ज्योति के नेतृत्व में गठित टीम ने की।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।