न्यायालय में तारीख पर जा रही पत्नी को पति ने पिकअप से कुचलकर की हत्या

Support us By Sharing

8-10 साल से भरतपुर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था विचाराधीन

गांव से बाहर निकलते ही करीब 500 मीटर दूरी पर सत्येंद्र ने पत्नी को कुचलकर की हत्या

पत्नी ने अपने पति पर भरण पोषण का मामला करा रखा था न्यायालय में

कुम्हेर। क्षेत्र के गांव गांगरसौली निवासी एक पति ने अपनी ही पत्नी की पिकअप गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी। ग्रामीण सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि गांगरसोली निवासी सत्येंद्र जाति जाटव का अपनी पत्नी 28 वर्षीय रजनी से 8-10 साल से भरतपुर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन चल रहा है। आज सुबह करीब 9 बजे उक्त मुकदमे की तारीख पेशी पर रजनी भरतपुर कोर्ट के लिए जा रही थी । सत्येंद्र गांव के बाहर पिकअप लेकर अपनी पत्नी रजनी का इंतजार कर रहा था। रजनी को गांव से बाहर निकलते ही करीब 500 मीटर दूरी पर सत्येंद्र ने अपनी पिकअप से रजनी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे रजनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई और शव और पिकअप को कब्जे में लिया। और मोके से साक्ष्य जुटाए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शब को सीएससी में रखवा दिया है।
क्या था विवाद का मामला- गागरसोली निवासी सत्येंद्र और उसकी पत्नी रजनी में करीब 8 साल से विवाद चल रहा था जिसमें कई बार गांव और समाज की पंचायते हुई थी परंतु विवाद का समाधान नहीं हो पाया जिसके चलते पत्नी ने अपने पति पर भरण पोषण का मामला न्यायालय में कर रखा था।

अपने बेटे के साथ ही रह रही थी ससुराल – रजनी अपने इकलौते 10 वर्षीय अंशु बेटे के साथ ही ससुराल गांगररोली में रह रही थी और उसका पति हिंडौन में पिकअप चलाता और हिंडोन में ही रहता था।

दर्ज कराए मामले में – दर्ज कराए मामले में सैह निवासी रामकिशन पुत्र श्रीचंद जाति जाटव ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे की बात है मेरी बहन रजनी अपनी ससुराल गांगरसौली से कुम्हेर कोर्ट में पेशी पर आ रही थी क्योंकि रजनी का अपने पति सतेन्द्र से भरण-पोषण प्राप्त करने का मुकदमा चल रहा है जैसे ही रजनी गांगरसौली से कुम्हेर वाले रास्ते पर कजोडी के खेत के पास पीपलों के नजदीक पहुंची तो रजनी का पति सतेन्द्र गांगरसौली की ओर से पिकअप को तेज गति में रजनी को मारने की नीयत से चलाकर लाया और अपनी साइड में चल रही रजनी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे रजनी उछ्लकर गिर पड़ी तो सतेन्द्र ने पुनः गाड़ी को पीछे लाकर नीचे पड़ी रजनी पर दोबारा चढ़ा दिया। मौके पर खेतों में काम कर रहे लोग हेलाहेल कर मौके की ओर भागे तो सतेन्द्र हड़बड़ाहट में गाड़ी को खेतों में छोड़कर मौके से भाग गया तथा उसी गाड़ी में बैठा सतेन्द्र का भाई योगेंद्र ने भी अब भागने की कोशिश की लेकिन मौजूद भीड़ ने योगेंद्र को मौके से पकड़ लिया तथा थाना कुम्हेर को फोन कर सूचना दी तो मौके पर पुलिस आई तथा रजनी को एवं योगेंद्र व रजनी के ससुर यदवीर को पुलिस साथ लेकर कुम्हेर आई तथा रजनी को सरकारी अस्पताल कुम्हेर लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने रजनी को मृत घोषित कर दिया । रजनी की मौत की सूचना पाकर मेरे अपने परिजनों एवं गांव के लोगों के साथ कुम्हेर आया। रजनी को अपने पति सतेन्द्र से कोर्ट के आदेश से भरण-पोषण राशि अदा करने के आदेश हो गए थे । जिसमें कोर्ट से सतेन्द्र के खिलाफ वसूली वारंट जारी हो रहे थे तथा वारंट की पालना में पुलिस ने गिरफ्तार भी कुछ दिन पूर्व किया था। इसी वजह से रंजिशवश रजनी को उसके पति सतेन्द्र ने एवं योगेंद्र, धर्मेंद्र पुत्रगण यदवीर ,वीरवती पत्नि योगेन्द्र विरमा पत्नि यदवीर समस्त जातियान जाटव निवासीयान गांगरसौली थाना कुम्हेर ने पूर्व नियोजित तरीके से एक षड्यंत्र के तहत घटना को अंजाम देकर जान से खत्म कर दिया है।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!